आधुनिक युग में प्रयोग किए जाने वाले कृषि उपकरणों में रोटावेटर एक महत्वपूर्ण कृषि उपकरण है , इसका मुख्य उपयोग खेतों की जुताई के लिए होता है ,रोटावेटर को संसार के कुछ हिस्सों में रोटरी टिलर के नाम से भी जाना जाता है, इसे ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जाता है , इसकी बनावट में एक गियर बॉक्स लगा होता है जो चकरी नुमा ब्लेड्स के सेट्स को घूमता है, इसे ट्रैक्टर की शक्ति से चलाया जाता है यह विभिन्न प्रकार के शक्ति वाले ट्रैक्टरों से चलाया जाता है, रोटावेटर की कार्यक्षमता उसके आकार से मापी जाती है, बड़े आकार के रोटावेटर एक सीमित समय में अधिक लंबी जुताई करते हैं, रोटावेटर की सहायता से खेतों में खरपतवार और छोटी मोटी जड़ो को आसानी से काट सकते हैं
रोटरवेटर के फ़ायदे (Benefits of Rotavator)
- रोटावेटर इस प्रकार से खेतों की जुताई करता है कि मिट्टी की सतह मुलायम हो जाती है जिससे खेती के लिए उपयोगी हो जाते हैं
- यह मिट्टी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में अति उपयोगी है
- रोटावेटर फसलों के अवशेषों को मिट्टी में मिलाने का कार्य करता है
- यह पारंपरिक कृषि उपकरणों का आधुनिक रूपांतरण है
- रोटावेटर तीव्र गति से कृषि कार्य करता है निम्न समय में खेतों को कृषि योग्य बना देता है
- रोटावेटर फसलों के अवशेषों को काटकर बारीक़ करता है और उसे मिट्टी में मिला देता है
- रोटावेटर खरपतवार नियंत्रण करने में भी सहायक होता है
- रोटावेटर बहु उपयोगी कृषि यंत्र है इसके उपयोग मात्र से खेतों में जुताई के साथ-साथ पाटा भी लग जाता है जिससे खेत में अलग से पाटा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती
- रोटावेटर के उपयोग से बीज बेड बनाने में आसानी होती है
- रोटरी टिलर(Rotary Tiller) की संरचना अनोखी होती है जिसके कारण यह ट्रैक्टर अपेक्षाकृत कम भार देता है जिसके फलस्वरूप कम ईंधन की खपत होती है
उपयुक्त तथ्यों से यह स्पष्ट होता है आधुनिक युग में अपनी उपयोगिता के कारण रोटावेटर रोटावेटर एक अति लोकप्रिय उपयोगी कृषि यंत्र (Farm Equipment)है
रोटरवेटर विडिओ
Rotavator video
Read more: टिलर या कल्टीवेटर