टिलर या कल्टीवेटर की विशेषताएं टिलर या कल्टीवेटर की विशेषताएं
Agriculture

Tiller or Cultivator

cutivator
Written by admin

कृषि मानव जीवन का आधार है इस कार्य को व्यवस्थित रूप से करने के लिए आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता होती है जिनमें टिलर Tiller या Cultivator कल्टीवेटर प्रमुख है इसका निर्माण कई सारे हल के लेयर से किया जाता है, कृषि कार्यों में इसका उपयोग ट्रैक्टर की सहायता से होता है

टिलर या कल्टीवेटर की विशेषताएं (Features of Tiller or Cultivator)

टिलर या कल्टीवेटर की निम्नलिखित विशेषताएं हैं

  • टिलर या कल्टीवेटर ट्रैक्टर के द्वारा चलाया जाता है
  • इसका उपयोग मिट्टी के तत्वों को पलटने के लिए किया जाता है
  • टिलर खेत की जुताई करने में उपयोगी हैं 
  • यह मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में सहायक हैं 
  • इसकी रख रखाव में प्रायः कम खर्च लगता है
  • यह खेतों की नमी बनाए रखने में कारगर होता है
  • टिलर कृषक मित्र कीट को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है
  • बार-बार टिलर से जुताई से खेत की मिट्टी में नाइट्रोजन की क्षमता में वृद्धि होती है 
  • यह खरपतवार को नियंत्रित करने में भी सहायक है 
  • यह खेत की मिट्टी को खोलने व बिजिये कार्यों में भी उपयोगी है

टिलर या कल्टीवेटर वीडियो

Read Also: Top Combine Harvester Manufacturers in India

About the author

admin

Leave a Comment